जेडीयू भाजपा हैं दलित- विरोधी : प्रेमचंद्र मिश्रा

जीतनराम मांझी को भी नीतीश कुमार ने सीएम पद से हटाया था। चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं।;

Update: 2020-08-17 13:17 GMT

पटना जेडीयू का दामन छोड़कर आरजेडी के रथ पर सवार होने चले बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक पर सियासी दलों ने खूब टिप्पणी करनी शुरू कर दी है। किसी ने श्याम रजक के रवैये को तो किसी ने जेडीयू के बर्ताव को गलत ठहराना शुरू कर दिया है।

इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर उजागर हुई है. जीतनराम मांझी को भी नीतीश कुमार ने सीएम पद से हटाया था। चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। इससे यह तय हो गया है कि जेडीयू-बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है।

वही इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि श्याम रजक के साथ जेडीयू का बरताव दलित विरोधी जैसा रहा है. श्याम रजक दलितों के बड़े नेता हैं। लंबे समय से मंत्री रहे हैं, उनके साथ ऐसा बरताव ठीक नहीं. इससे जेडीयू की दलित विरोधी छवि उजागर हो गई है।

इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि श्याम को एनडीए में लाकर सम्मान दिया गया था. उन्हें मंत्री बनाया गया, लेकिन जिस विभाग के मंत्री बने वहां अलोकप्रिय रहे. विभाग में कोई काम नहीं कर सके. अपने विधानसभा क्षेत्र में भी अलोकप्रिय हो गए थे।

उन्होंने कहा कि श्याम रजक ने जेडीयू छोड़ने की तैयारी कर ली थी. इसलिए जेडीयू ने उन्हें निष्काषित कर दिया. अब घरवापसी कर रहे हैं, लेकिन किस मुह से जाएंगे. लालू तेजस्वी के खिलाफ बोलते रहे हैं. चारा घोटाले के खिलाफ बोलते रहे हैं. वहां भी उनकी दुर्गति होगी।

बता दें कि सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली कि जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक कल मंत्रीपद छोड़ आरजेडी में शामिल होने वाले हैं. इसके बाद जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आलोक में उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जिसपर राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है।

Tags:    

Similar News