गाड़ी से उतर जयंत चौधरी ने खरीदे खीरे ककडी- दुकानदार को लगाया....

इस बार एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है, जिसके आगे विपक्ष की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है।

Update: 2024-04-17 10:29 GMT

मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के चलते एनडीए के प्रचार को जा रहे रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह को जब भूख लगी तो वह गाड़ी रुकवाकर सब्जी वाले से खीरे ककड़ी खरीदने लगे। रालोद मुखिया को दुकान पर खड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान अनेक लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की।

दरअसल बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजनौर लोकसभा सीट के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के मवाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में मवाना के तहसील रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने जा रहे चौधरी जयंत सिंह को जब रास्ते में भूख ने सताना शुरू किया तो सड़क किनारे एक सब्जी की दुकान को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और वहां से ककड़ी खीरा खरीदा।

इस दौरान जब जयंत चौधरी पैसे देने लगे तो सब्जी वाले ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। परंतु चौधरी जयंत सिंह ने उसे जबरदस्ती उसके ककड़ी खीरे के पैसे दिए। इस दौरान मौके पर जमा हुए लोगों के साथ बातचीत करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने इलाके के चुनावी हालत की जानकारी ली। इस दौरान रालोद मुखिया ने कहा कि पश्चिम में इस बार एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है, जिसके आगे विपक्ष की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है।

Tags:    

Similar News