सेल्फी के चक्कर में पडे जान के लाले- 2000 फीट गहरी खाई में..

जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे युवक की पुलिस और पुरातत्व विभाग ने काफी जद्दोजहद के बाद जान बचाई।

Update: 2023-07-24 10:39 GMT

छत्रपति संभाजी नगर। अजंता गुफाओं का अवलोकन करते हुए युवक ने अपने भ्रमण को यादगार बनाने के लिए जब झरने पर अपने अनोखे स्टाइल में जब सेल्फी लेनी शुरू की तो अचानक से उसका पैर फिसला और तकरीबन 2000 फुट गहरी खाई में जा गिरा। जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे युवक की पुलिस और पुरातत्व विभाग ने काफी जद्दोजहद के बाद जान बचाई। दरअसल महाराष्ट्र के सोयगांव का रहने वाला युवक गोपाल पुंडलिक चौहान अजंता गुफाओं का भ्रमण करने के लिए गया था। व्यूप्वाइंट के सामने पहुंचकर अचानक से उसे अपने भ्रमण को यादगार बनाने की सूझी, जिसके चलते वह अजंता गुफाओं में बह रहे झरने पर पहुंचकर वहां पर अपने ही अनोखे अंदाज में सेल्फी लेने लगा।


इसी दौरान युवक का ध्यान भटका और पैर फिसलते ही वह तकरीबन 2000 फुट गहरी खाई में जा गिरा। युवक के खाई में गिरने का पता चलते ही सक्रिय हुई पुलिस और पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे खाई में पड़े युवक को ऊपर खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। खाई में गिरे युवक के रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए मौके पर काफी लोगों की भीड़ लगी रही। जान बचने पर अब युवक ने पुलिस और पुरातत्व विभाग का आभार व्यक्त किया है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News