बर्फीले तूफान में बाल बाल बची ITBP जवानों की जान- पहाड़ से टूटी..

उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नागरिक खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।;

Update: 2025-03-03 04:32 GMT

मनाली। सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे आइटीबीपी के जवान उस समय बाल-बाल बच गए जब आइटीबीपी कैंप से 200 फीट की दूरी पर पहाड़ से टूटा बर्फ किसी तरह अपने आप रुक गया।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में आइटीबीपी के जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आने से उस समय बाल-बाल बच गए जब एवलांच आइटीबीपी कैंप से तकरीबन 200 फीट की दूरी पर अपने आप रुक गया।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया है की काजा मॉडल में गयू स्थित आइटीबीपी कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान धड़ाधड़ पहाड़ों से बर्फ टूट कर गिरने लगी।

उन्होंने बताया है कि इस भूस्खलन की स्पीड अत्यधिक तेज थी, लेकिन ईश्वर का रहम रहा कि कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर पहाड़ से टूटी बर्फ रुक गई और इसके बाद मौसम भी खुल गया।

उन्होंने बताया है कि इसके बावजूद अभी तक भी हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नागरिक खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।Full View

Tags:    

Similar News