हुआ खुलासा- परीक्षा टालने को भाई बहन ने किया था हड़काने वाला काम
भाई बहन के स्टूडेंट होने की वजह से पुलिस द्वारा दोनों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।;
नई दिल्ली। राजधानी के तीन स्कूलों को दी गई बम की धमकी स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई बहन ने दी थी, जिससे प्रबंधन द्वारा एग्जाम स्थगित कर दिए जाएं।
रविवार को दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए एक बड़े खुलासे में राजधानी के तीन स्कूलों में बम होने की धमकी स्कूल में ही पढ़ने वाले दो स्टूडेंट भाई बहन द्वारा दी गई थी।
पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस द्वारा की गई काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट ने माना है कि उन्होंने ईमेल के माध्यम से राजधानी के तीन स्कूलों को बम होने की धमकी दी थी, उनकी इच्छा थी कि स्कूलों के प्रबंधन की ओर से परीक्षाएं टाल दी जाए।
स्कूलों में बम की धमकी का आईडिया उन्हें राजधानी में पहले हो चुकी घटनाओं के माध्यम से ही मिला था। पुलिस के मुताबिक बम की धमकी देने वाले स्टूडेंट ने एग्जाम की तैयारियां नहीं कर रखी थी, जिसके चलते उन्हें एग्जाम में खुद के फेल होने का खतरा था। इसलिए वह एग्जाम टालना चाहते थे।
भाई बहन के स्टूडेंट होने की वजह से पुलिस द्वारा दोनों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।