शबे बारात को लेकर इस्लामिक सेंटर की एडवाइजरी जारी- बताया क्या करें..

इसलिए इस पूरे महीने इबादत करने के साथ लोगों की आर्थिक मदद भी करनी चाहिए।;

Update: 2025-02-12 05:29 GMT

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से शबे बारात को लेकर जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि 13 फरवरी की रात मनाए जाने वाली शबे बरात बेहद खास होती है और इसमें अनावश्यक कार्यों में समय व्यर्थ नहीं किया जाए।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया की ओर से शबे बारात को लेकर जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि 13 फरवरी की रात को मनाए जाने वाली शब-ए-बारात बेहद खास होती है, इसमें अनावश्यक कार्यों में समय व्यर्थ नहीं किया जाना चाहिए।

इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में शबे बारात को लेकर आयोजित की गई अहम बैठक के बाद मौलाना खालिद रशीद ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग इस दौरान इबादत करें तथा नमाज एवं कुरान पढे।

उन्होंने बताया है कि शबे बरात की विशेष रात को मुल्क में अमन और शांति की दुआ करने के साथ अपने लिए तथा दूसरों के लिए भी दुआएं मांगी जाए। शबे बरात के दिन कब्रिस्तान में जाकर अपने रिश्तेदारों तथा अन्य पूर्वजों के लिए दुआ करें तथा अगले दिन नफली रोज रखें। उन्होंने बताया है कि शबे बरात इस्लामिक महीने में बेहद अहम महीना माना जाता है। इसलिए इस पूरे महीने इबादत करने के साथ लोगों की आर्थिक मदद भी करनी चाहिए।Full View

Tags:    

Similar News