चम्मच से पानी पी रहे हैं नंदी? भगवान को पानी पिलाने जुटी भारी भीड़

सभी ने बारी-बारी से नंदी को चम्मच से पानी पिलाकर अपने घर परिवार में सुख शांति और खुशहाली की मन्नत मांगी।

Update: 2023-07-05 12:15 GMT

बहराइच। भगवान शिव के अनन्य सेवक एवं उनकी सवारी माने जाने वाले नंदी के चम्मच से पानी पीने की खबर मिलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हो गई। सभी ने बारी-बारी से नंदी को चम्मच से पानी पिलाकर अपने घर परिवार में सुख शांति और खुशहाली की मन्नत मांगी।

दरअसल जनपद के तहसील कैसरगंज के कडसर बिटौरा गांव में स्थित शिव मंदिर के भीतर पिछले साल नंदी भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उस मूर्ति को पानी पीने को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए हैं। यह बात जब इलाके के लोगों में फैली तो आस्था के नाम पर अनेक लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर लाइन लगाकर नंदी भगवान को चम्मच से पानी पिलाने के लिए जमा हो गई।


मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ लगी देखकर प्रसाद बेचने वाले लोग भी अपनी दुकानें सजाकर वहां बैठ गए। आपाधापी के बीच धूप और अगरबत्ती आदि खरीदकर मंदिर के भीतर पानी पिलाने पहुंचे भक्तों ने नंदी भगवान को चम्मच से पानी पिलाया। चम्मच से पानी मुंह पर रखने के बाद उसके अवशोषित होते ही श्रद्धालु इसे चमत्कार मानने लगे।

जब महिलाओं ने मूर्ति से पानी का स्पर्श कराया तो अचानक से पानी गायब हो गया। इस घटना से लोगों में भारी बेचौनी फैल गई और वह भी पानी पिलाने के लिए मंदिर में पहुंच गए। उधर कुछ लोगों का मानना है कि जुलाई का महीना चल रहा है, ऐसी परिस्थितियों में जहां बारिश नही हो रही है वहां की हर चीज बुरी तरह से सूखी हुई पड़ी है। इसी कारण मूर्ति चम्मच से पानी सूख रही है।Full View

Tags:    

Similar News