ईट भट्टा मजदूरों के बीच पहुंचे आईपीएस ने रोकी गाड़ी और मजदूरों को....

जैसे ही आईपीएस अफसर ने ईट भट्टा मजदूरों एवं उनके बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म टोपे एवं मफलर वितरित करने शुरू किए

Update: 2023-01-11 10:02 GMT

एटा। पीएसी के सेनानायक आईपीएस ने ईट भट्टा मजदूरों के बीच पहुंचकर जब अपनी गाड़ी रोकी तो आईपीएस अफसर की गाड़ी को देखते ही ईट भट्टा मजदूरों में खुसर पुसर शुरू हो गई। जैसे ही आईपीएस अफसर ने ईट भट्टा मजदूरों एवं उनके बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म टोपे एवं मफलर वितरित करने शुरू किए तो आईपीएस अफसर की इस कार्यशैली से उनके दिल के भीतर से ढेरों दुआएं निकलने लगी।

दरअसल आमतौर पर पुलिस अफसरों को आम जनमानस द्वारा कड़क मिजाज व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। लेकिन आईपीएस अफसर आदित्य प्रकाश वर्मा जो मौजूदा समय में एटा में पीएसी के सेनानायक के रूप में तैनात है, वह अपनी कार्यशैली से लोगों के दिलों के भीतर खास मुकाम बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गाड़ी में सवार होकर जा रहे आईपीएस अफसर आदित्य वर्मा अचानक ईट भट्ठा मजदूरों के बीच पहुंचकर अपनी गाड़ी रोकते हैं। पुलिस की वर्दी में आए अवसर को देखते ही ईट भट्ठा मजदूरों में खुसर पुसर ही शुरू हो जाती है और मौके पर सन्नाटा पसर जाता है। लेकिन कार से उतरे आईपीएस अफसर जब अपने हाथों से ईट भट्ठा मजदूरों एवं उनके बच्चों को गर्म टोपे एवं मफलर वितरित करने लगते हैं तो ठंड से ठिठुर रहे ईट भट्ठा मजदूरों एवं उनके बच्चों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दौड़ जाती है। गर्म टोपे एवं मफलर प्राप्त होते ही ईट भट्ठा मजदूरों के दिल से आईपीएस अफसर के प्रति ढेरों दुआएं निकलने लगती हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएस अफसर आदित्य प्रकाश वर्मा जनपद सहारनपुर में एसपी देहात तथा मुजफ्फरनगर जनपद में एसपी अपराध के पद पर रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News