मुख्तार की पत्नी को वक्फ की जमीन बेचने के मामले में निरीक्षक सस्पेंड
इस मामले में अब बोर्ड मुख्तार अंसारी की पत्नी और संबंधित अन्य लोगों को नोटिस जारी करेगा।
प्रयागराज। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसका परिवार अब एक और नई आफत में बुरी तरह से फंस गया है। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति माफिया मुख्तार की पत्नी को अवैध रूप से बेचने के मामले में बोर्ड द्वारा एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अब बोर्ड मुख्तार अंसारी की पत्नी और संबंधित अन्य लोगों को नोटिस जारी करेगा।
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष अली जैदी की ओर से बताया गया है कि लखनऊ के सआदत गंज थाना क्षेत्र में स्थित वक्फ दरोगा मीर वाजिद अली की एक जमीन वर्ष 2013 की 25 अप्रैल को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को अवैध रूप से बेच दी गई थी। उन्होंने बताया है कि अब बोर्ड ने इस मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए वक्फ निरीक्षक मुंतजीर मेहदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि आज बुधवार को इस मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और संबंधित जमीन को बेचने वाले नजमुल हसन एवं संबंधित अन्य लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने बताया है कि नोटिस में पूछा गया है कि आखिर बेचने वाले ने किस अधिकार से उस जमीन को अफशां अंसारी को बेचा और अफशा अंसारी ने बिना जांचे पर के उस जमीन को कैसे खरीद लिया। उन्होंने बताया है कि दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा।