दरोगा सुसाइड मामला- थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है

Update: 2024-04-13 05:45 GMT

सीतापुर। मछेरहटा थाने में तैनात दरोगा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा मछेरहटा थाने में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मछेरहटा थाने के प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर समेत पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि थानेदार समेत 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की यह कार्यवाही मृतक दरोगा मनोज कुमार के उस लेटर को लेकर की गई है जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर में थाना अध्यक्ष राज बहादुर पर अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ईमानदार की पुलिस में इज्जत नहीं है। वायरल हो रहे इस लेटर में कई अन्य पुलिस कर्मियों के नाम का भी जिक्र किया गया है।

दरोगा ने लिखा है कि जब से मछरेहटा के एसएचओ के तौर पर राज बहादुर सिंह थाने में आए हैं उस समय से सभी कर्मचारी परेशान है। क्योंकि थानेदार सभी विवेचना में रूपयों की मांग करता है।

आरोप है कि सीडी सामने प्रस्तुत करने पर हस्ताक्षर बनाते हैं, अन्यथा दफ्तर में रखी रहती है।

Tags:    

Similar News