भड़काऊ भाषण मामला-पूर्व डीजीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Update: 2022-01-23 11:21 GMT

चंडीगढ़। विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के चलते पुलिस की ओर से भड़काऊ भाषण देने के मामले में राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के बयानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर पूर्व पुलिस महानिदेशक गुलाम मोहम्मद मुस्तफा हिंदुओं के साथ साथ आरएसएस के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। यही नहीं पूर्व डीजीपी मुस्तफा आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए जिला प्रशासन को भी खुलेआम धमकी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ लोगों को उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला मलेरकोटला थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एफआईआर में इस बात का जिक्र नहीं है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कहा जा रहा है कि टीवी चौनलों पर मुस्तफा की वीडियो चलने के बाद आयोग ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए। अब मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि उन्होंने हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कुछ मुस्लिम संगठनों को ही कहा था, जिन्होंने उनके कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास किया।



 


Tags:    

Similar News