घुसपैठ हुई नाकाम- सुरक्षा बलों ने दो आतंकी किया ढेर
रोके जाने पर फायरिंग करने वाले दोनों आतंकी सुरक्षा बलों की कार्यवाही में मारे गए हैं।;
श्रीनगर। भारतीय सुरक्षा बलों ने पुंछ में की जा रही घुसपैठ को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। रोके जाने पर फायरिंग करने वाले दोनों आतंकी सुरक्षा बलों की कार्यवाही में मारे गए हैं।
कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत घुसपैठ को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुए दोनों आतंकी एल ओ सी से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को जब रोका तो दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि एक आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भाग जाने में कामयाब रहा है।
शुक्रवार को जम्मू के सिक्योरिटी स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि आतंकवादी पुंछ जनपद के खारी करमारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।