राजधानी में सरेआम अंधाधुंध फायरिंग-दो राहगीरों की मौत
बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आकर दो राहगीरों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आकर दो राहगीरों की मौत हो गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों राहगीरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके चलते पुलिस दोनों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
राजधानी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में आजाद मार्केट के पास नईम प्रॉपर्टी डीलर का दफ्तर है। कुछ लोग नईम के दफ्तर में आकर बृहस्पतिवार की देर रात किसी मामले को लेकर बहस कर रहे थे। इसके बाद ऑफिस में शुरू हुआ विवाद सड़क पर आ गया। इसी बीच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान चली गोलियों की चपेट में आकर दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर नई मौके से बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। राहगीरों के घायल होते ही भगदड मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल हुए दोनों लोगों को तुरंत ही उठाकर अस्पताल ले गई और दोनों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मौके से फरार हुए प्रॉपर्टी डीलर नईम से हमलावरों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर किसी प्रॉपर्टी के विवाद को सुलझाने के लिए नईम के दफ्तर में आए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम पुलिस द्वारा गठित की गई है और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है।