पीएम पर अशोभनीय टिप्पणी-सपा नेता अतुल प्रधान पर मुकदमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी महीने की 2 जनवरी को मेरठ जनपद के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा में पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिलान्यास कार्यक्रम और जनसभा संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान की ओर से एक 32 सेकंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के भीतर सपा नेता अतुल प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। दौराला इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने अपनी ओर से वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के खिलाफ धारा 505 यानी शत्रुता, वैमनस्य फैलाते हुए असत्य कथन के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि इस मुकदमे के अंतर्गत 3 साल तक संबंधित को सजा का प्रावधान है। उधर सपा नेता अतुल प्रधान का कहना है कि मैंने अपने मोबाइल पर लाइव में प्रधानमंत्री के खिलाफ बातें की थी। आने वाले चुनाव में हार के डर से भाजपा की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया है। मैंने जो कहा है, वह सही कहा है।