हादसा-ट्रेन की कंपनी सहन नहीं कर सका स्टेशन-पलक झपकते ही धराशाई

रेलवे स्टेशन से गुजर रही ट्रेन की कंपन सहन नहीं कर पाया और बिल्डिंग धराशाई हो गई।

Update: 2021-05-27 10:20 GMT

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में एक रेलवे स्टेशन,स्टेशन से गुजर रही 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की कंपन सहन नहीं कर पाया और बिल्डिंग धराशाई हो गई।


दरअसल नेपानगर और असीगढ़ के बीच पुष्पक एक्सप्रेस जा रही थी। जब ट्रेन चांदनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक हुई कंपन की वजह से पूरे स्टेशन की बिल्डिंग देखते ही देखते धराशाई हो गई। माना जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड से गिरने वाली बिल्डिंग का यह पहला मामला सामने आया है। हादसा स्टेशन बनाने वालों पर भी सवाल खड़े करता है। रेलवे स्टेशन अगर ट्रेन की गति नहीं संभाल सकता तो वह किस उद्देश्य से बनाया गया है।

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से आए इस मामले में नेपानगर से 5 किलोमीटर दूर चांदनी स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन के प्लेटफार्म और वहां की दीवार में कंपन होनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में स्टेशन के सामने वाला भाग गिर गया। स्टेशन पर मौजूद अधीक्षक रूम की खिड़कियों के कांच भी टूट गए। नीचे गिरा भवन का मलबा वहीं प्लेटफार्म पर बिखरा पड़ा रहा। कंपन महसूस होते देख स्टेशन पर मौजूद प्रदीप कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई।

रेलवे स्टेशन गिरने के बाद करीब आधे घंटे से भी अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई। अधिकारियों के पहुंचने के बाद ट्रेन का संचालन पुनः शुरू कराया गया।

Tags:    

Similar News