बालक की करतूत-गेम में पिता के उड़ा दिए लाखों-बिल चुकाने को बेचनी पडी..

मौजूदा समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और उसके ऊपर गेम खेलने में बच्चे बड़ों से भी ज्यादा आगे निकल गए हैं।;

Update: 2021-07-01 09:35 GMT

नई दिल्ली। मौजूदा समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और उसके ऊपर गेम खेलने में बच्चे बड़ों से भी ज्यादा आगे निकल गए हैं। गेम खेलने के चक्कर में 7 वर्षीय बेटे ने चिकित्सक पिता के लाखों रुपए उड़ा दिए। खरीदे गये गेम के बदले आये बिल को चुकाने के लिये पिता को अपनी कार बेचनी पडी।


दरअसल यूके में रहने वाले डॉक्टर के बेटे ने आईफोन के माध्यम से गेम खेलने के दौरान इन परचेज ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए 1800 डाॅलर यानी सवा लाख रुपए से भी ज्यादा के गेम खरीद लिए। माता-पिता को इस मामले की जानकारी उस समय मिली जब उन्हें अट्ठारह सौ डॉलर का बिल 29 ई मेल रिसीप्ट के रूप में मिले। लगभग सात वर्षीय असहाज के पिता मौहम्मद मुताजा को इस बारे में जब पता चला तो 41 वर्षीय सलाहकार एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉक्टर इस बात को जानकर हैरान रह गए कि खेल के मुफ्त वर्जन में इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों को अनलिमिटेड खरीदारी की अनुमति है।

डेलीमेल के साथ की गई बातचीत में उन्होंने बताया है कि आखिरकार कैसे गेम ने खिलाड़ियों को इतने रुपए तक के किसी भी लेनदेन की अनुमति दी है? उन्होंने कहा है कि यह गेम 4 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए है। ऐसे हालातों में डॉक्टर को यह देखकर काफी झटका लगा है कि एक छोटे बच्चे को इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने की कैसे अनुमति दी गई है । मौहम्मद मुताजा ने पहले सोचा कि उनके साथ धोखा हुआ है लेकिन जब उन्होंने अपने ईमेल पढकर देखे तो उन्होंने पाया कि कई लेनदेन बहुत अधिक थे। मौहम्मद मुताजा ने इसकी शिकायत एप्पल से की। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें लगभग 21000 रूपये वापस कर दिए। लेकिन बिल की राशि अभी भी बहुत बड़ी थी। जिसके चलते बिल को चुकाने के लिए मौहम्मद मुताजा को अपनी टोयोटा कार बेचनी पड़ी। अब वे अदालत में आरोपों की लड़ाई लड़ने की योजना बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News