कार बाइक टक्कर विवाद में पड़ोसी ने बीच बाजार युवक को गोली से उड़ाया

दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा की दोनों बाइक एवं कार से उतरकर मारपीट करने लगे।

Update: 2024-06-23 05:59 GMT

मेरठ। कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद कहासुनी के चलते सात-आठ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे बाईक सवार युवक ने बीच सड़क पर पड़ोसी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पड़ोसी द्वारा चलाई गई एक गोली मृतक की आंख और दूसरी सीने में जाकर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के जाकिर कॉलोनी की गली नंबर 3 में रहने वाला अनीस शनिवार की देर रात अपने चचेरे भाई फुरकान के साथ कार में सवार होकर घर आ रहा था। जिस समय इनकी कार घर के पास पहुंची तो इसी दौरान पड़ोसी इमरान बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में इमरान की बाइक घर लौट रहे अनीस की कार से टकरा गई, इसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने लगे। दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा की दोनों बाइक एवं कार से उतरकर मारपीट करने लगे।

इसी दौरान घर की तरफ भागा इमरान थोड़ी ही देर बाद घर से तमंचा लेकर सड़क पर दौड़ता हुआ मौके पर पहुंच गया। इस दौरान उसके साथ उसका सगा भाई फरमान, शाद और चचेरे भाई इरशाद, फुरकान, आमिर, रिजवान और इरफान भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचते ही अनीस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इमरान और उसके भाइयों ने मिलकर बीच बाजार तकरीबन 10 से 12 राउंड फायर किए। इस दौरान एक गोली अनीस की आंख और दूसरी सीने में लगी, जिसके चलते उसके मौके पर भी प्राण पखेरू उड़ गए।Full View

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोग अनीस को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया, वहां के चिकित्सकों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के घर दी गई दबिश में सभी ताला लगाकर अपने घर से फरार मिले हैं।

Tags:    

Similar News