उज्ज्वला योजना के लाभ के लिए नहीं किया यह काम तो सब्सिडी होगी बंद
गैस कनेक्शन का केवाईसी नहीं कराया तो उनकी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।;
नई दिल्ली। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन हासिल करने वाले उपभोक्ताओं ने 31 मई तक यदि अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी नहीं कराया तो उनकी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला ईंधन गैस योजना का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए 31 मई 2024 तक गैस कनेक्शन का केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। यदि समय पर केवाईसी नहीं कराया गया तो संबंधित उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा।
इस संबंध में गैस एजेंसी के संचालकों की ओर से बताया गया है कि भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार उज्जवला गैस सिलेंडर कनेक्शन के हितग्राही, जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें 31 में 2024 तक का समय दिया गया है।
यदि निर्धारित की गई तिथि तक उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों द्वारा अपना केवाईसी नहीं कराया गया तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा और सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।