जनप्रतिनिधि ही संक्रमण फैलाएंगे तो देश में क्या संदेश जाएगा- बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में हँगामा कर रहे सदस्यों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में हँगामा कर रहे सदस्यों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुये कहा कि यदि जनप्रतिनिधि ही संक्रमण फैलायेंगे तो देश में नकारात्मक संदेश जायेगा।
प्रश्नकाल के दौरान कई विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में अपनी माँगों की तख्तियाँ लिए सदन के बीचो-बीच आकर नारेबाजी कर रहे थे। इस पर श्री बिरला ने कहा "सदस्यगण! कोविड संक्रमण और टीके के महत्त्वपूर्ण मामले पर चर्चा हो रही है। पूरा देश जानना चाहता है कि टीके की भारत में क्या स्थिति है। मैं आपसे आग्रह करूँगा, कम से कम मास्क लगाकर रखें। कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। आप खुद अगर संक्रमण फैलायेंगे तो देश में क्या संदेश जायेगा।"
उस समय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोविड-19 टीके से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा "आप जनप्रतिनिधि हैं, जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपको जनता ने चुनकर भेजा है कि कोविड के बारे में चर्चा हो, टीकाकरण के बारे में चर्चा हो। आप चर्चा नहीं करना चाहते। मास्क खोलकर नारेबाजी कर रहे हैं, तख्तियाँ निकाल रहे हैं। यह उचित नहीं है। कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कीजिये।"
उन्होंने कहा कि जनता अपने निर्वाचित नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करती है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर मुद्दे पर, हर विषय पर चर्चा का मौका दिया जायेगा। वे अपनी-अपनी सीटों पर जायें। हालाँकि उनकी बात का सदस्यों पर असर नहीं हुआ और कुछ देर बाद ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
वार्ता