IAS ने लिया VRS- बनेंगे CM की कैबिनेट का हिस्सा

मुख्यमंत्री के निजी सचिव रहे आईएएस वीके पांडियन ने सरकारी सेवा से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए वीआरएस ले लिया है।

Update: 2023-10-24 05:44 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के निजी सचिव रहे आईएएस वीके पांडियन ने सरकारी सेवा से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए वीआरएस ले लिया है। वीआरएस लेने के बाद सीएम के सचिव रहे पांडियन की पॉलिटिकल एंट्री की डिक्लेरेशन भी हो गई है। अफसर से राजनेता बने पूर्व आईएएस अब सीएम की कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव रहे आईएएस वीके पांडियन ने वीआरएस लेते हुए सरकारी सेवा से रिटायरमेंट ले लिया है।


सेवानिवृत्ति का ऐलान करने वाले वीके पांडियन को अब उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कैबिनेट में हिस्सेदारी दिए जाने की जानकारी मिल रही है।

बताया जा रहा है कि वीआरएस लेने वाले वीके पांडियन का राजनीतिक गलियारों में अच्छा खासा प्रभाव है। बीते 20 साल से नवीन पटनायक के निजी सचिव रहे वीके पांडियन के बारे में सरकार की ओर से बताया गया है कि वीके पांडियन को अब 5t यानी ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह अब सीधे मुख्य मंत्री के अंडर में काम करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News