रैली निकालकर पत्नी पीड़ित पतियों ने रोया अपना दुखड़ा- सुनाई दुख..

पत्नियों से पीड़ित अन्य लोगों ने भी अपनी दुख भरी दास्तां सुनते हुए अपने दिल के बोझ को कुछ हल्का किया।;

Update: 2025-02-12 06:10 GMT

अहमदाबाद। पत्नी पीड़ित आईटी प्रोफेशनल से लेकर सेना के जवानों तक के पतियों ने रैली निकालकर अपनी पत्नियों के उत्पीड़न की दुख भरी दास्तां लोगों के सामने सुनाई। रैली में पत्नियों से पीड़ित तकरीबन 76 000 पुरुष शामिल हुए थे।

अहमदाबाद में पत्नियों से पीड़ित पतियों ने जोरदार रैली निकालकर अपने दुख को एक दूसरे के साथ साझा किया है। पत्नी पीड़ित लोगों की इस रैली में आईटी पेशेवर तथा सैन्य कर्मी से लेकर युवा व्यवसायिक शामिल हुए हैं।

रैली के दौरान हाल ही में पत्नी के अत्याचारों से परेशान होकर सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाने वाले बेंगलुरु के अतुल सुभाष को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रैली के दौरान अहमदाबाद के रहने वाले पति ने अपनी पत्नी के उत्पीड़न की दास्तान सुनते हुए कहा कि तकरीबन 3 साल पहले उसकी शादी समुदाय की लड़की के साथ हुई थी। शादी के तकरीबन 1 साल बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके में चली गई और वहां पहुंचते ही उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज जैसे कई केस दर्ज कर दिए।

युवक ने बताया कि उसकी एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है पत्नी ने उसके खिलाफ बरवाला एवं बोटाद में मामले दर्ज करवाए हैं। पत्नियों से पीड़ित अन्य लोगों ने भी अपनी दुख भरी दास्तां सुनते हुए अपने दिल के बोझ को कुछ हल्का किया।Full View

Tags:    

Similar News