पत्नी को वीडियो कॉल कर पति ने किया सुसाइड- 22 दिन पहले हुई थी लव मैरिज

ऐसे में अगर बहू पुलिस को टाइम पर पुलिस को सूचना दे देती तो रिंकू की जान बच सकती थी।;

Update: 2024-10-30 06:44 GMT
पत्नी को वीडियो कॉल कर पति ने किया सुसाइड- 22 दिन पहले हुई थी लव मैरिज
  • whatsapp icon

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के नगराम में 25 वर्षीय युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। मृतक युवक की 22 दिन पहले ही लव मैरिज हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगराम के समेसी निवासी 25 वर्षीय रिंकू की गोाईगंज ढौडहरा की रहने वाली मीनू नामक महिला से 7 अक्टूबर को लव मैरिज हुई थी। बताया जा रहा है कि मीनू करवा चौथ के बाद मायके गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। मंगलवार को मां बेटी और बेटा रिंकू खेत में काम करने के लिये गये थे। इसी बीच रिंकू अपनी मां को कोई काम बताते हुए लौट आया। कुछ देर बाद खेत से मां लौटी तो आते ही रिंकू को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नही आया। इस पर उन्होंने कमरे के दरवाजे को धक्का मारा तो वह खुल गया। रिंकू की मां प्रेमावती ने भीतर देखा तो रिंकू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जिसे देखकर प्रेमवती ने शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने रिंकू को उतारकर आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां प्रेमवती का कहना है कि जब खेत से घर पहुंची तो रिंकू फंदे पर लटक रहा था और रिंकू के मोबाइल फोन से पत्नी की वीडियो कॉल चल रही थी। ऐसे में अगर बहू पुलिस को टाइम पर पुलिस को सूचना दे देती तो रिंकू की जान बच सकती थी।Full View

Tags:    

Similar News