बैंक बंद होने से कैसे होगा लेनदेन- इतने दिन लटके रहेंगे ताले
यूपीआई और एटीएम आदि के जरिए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को अपनी पैसे संबंधी परेशानी दूर करनी पड़ेगी।
नई दिल्ली। अगले 4 दिनों तक आम जनमानस को रुपए पैसों की किल्लत झेलनी पड़ेगी। 4 दिन तक लगातार बैंकों के बंद रहने से लेन-देन नहीं होगा। ऐसे हालातों में यूपीआई और एटीएम आदि के जरिए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को अपनी पैसे संबंधी परेशानी दूर करनी पड़ेगी।
दरअसल महीने का अंतिम शनिवार होने की वजह से आज देश भर में बैंकों की छुट्टी है। रविवार को भी अवकाश होने की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को भी बैंकों के ताले नहीं खुल पाएंगे क्योंकि इन दोनों दिन बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का पहले ही ऐलान कर रखा है।
ऐसे हालातों में 4 दिन तक लगातार बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। बैंकों के बंद रहने से लोगों का लेनदेन प्रभावित होगा। रूपए पैसे की किल्लत दूर करने के लिए अब लोगों को एटीएम और यूपीआई आदि के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे लोग जो एटीएम और यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर रूपए पैसे की किल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।