BJP जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोकने की कैसे हुई हिम्मत- टोल पर बवाल
BJP के जिला प्रधान तीर्थ राणा के साथ टोल प्लाजा पर जमीन पर धरना देकर बैठे लोगों ने मंगलवार को वाहनों के लिए टोल फ्री....
सोनीपत। टोल प्लाजा पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं उनके समर्थकों की गाड़ी रोकना इस कदर भारी पड़ गया है कि टोल कर्मचारियों के साथ बीते दिन मारपीट करने के बाद अब भाजपाई टोल प्लाजा पर डट गए हैं और धरना देते हुए टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है। बढ़ते विवाद को देखते हुए अलर्ट हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों पर नजर रख रही है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा एवं उनके समर्थक नेताओं की गाड़ी सोनीपत के गांव झरौठी टोल प्लाजा पर रोकना इस कदर भारी पड़ गया है कि इस मामले को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपाई आरपार की लड़ाई लड़ने को मैदान में आ गए हैं।
सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष को टोल प्लाजा से नहीं गुजरने देने पर हुए विवाद में कुछ युवको द्वारा दोबारा टोल कर्मचारियों के साथ बुरी तरह से पिटाई की गई थी। रात के समय जब टोल प्लाजा पर कुछ गाड़ियां रोकी गई तो भाजपा नेता तीर्थराणा ग्रामीण एवं पार्टी नेताओं को साथ लेकर टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए थे।
भाजपा के जिला प्रधान तीर्थ राणा के साथ टोल प्लाजा पर जमीन पर धरना देकर बैठे लोगों ने मंगलवार को वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में दोनों तरफ से गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टोल प्लाजा पर हुई मारपीट के मामले से पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का नाम गोहाना में खंबे पर मीटर लगा रहे बिजली कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में भी सामने आया था।