बम की धमकी मिलते ही होटल कराए गए खाली- बम स्क्वायड एवं डॉग स्क्वाड...
उन्होंने बताया है कि पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
अमरावती। तिरुपति स्थित दो होटलों में बम की धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दोनों होटलों को खाली कराया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बम स्क्वायड एवं डॉग स्क्वायड की टीमों ने होटल की गंभीरता से जांच की है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों होटलों को पूरी तरह से खाली कर लिया। इसके बाद होटल के भीतर घुसी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने दोनों होटल की गंभीरता से जांच की। लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध हाथ नहीं लगा है। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बा रायडू ने कहा है कि धमकी मिलने के बाद दोनों होटलों की जांच की गई थी, लेकिन बम होने की सूचना झूठी निकली है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया है कि तिरुपति में पिछले तीन दिनों के भीतर साथ होटलों में बम होने की झूठी सूचना मिल चुकी है।