क्रिसमस पर सनातन में घर वापसी- 101 परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म
X-mas पर्व के मौके पर धर्म सेना की ओर से 101 परिवारों को विधि विधान के साथ हिंदू धर्म से जोड़ा गया है।
रायपुर। क्रिसमस पर्व के मौके पर धर्म सेना की ओर से 101 परिवारों की सनातन धर्म में वापसी कराते हुए सभी को विधि विधान के साथ हिंदू धर्म से जोड़ा गया है।
सोमवार को देशभर में मनाए जा रहे क्रिसमस पर्व के मौके पर छत्तीसगढ़ के कोरबा में धर्म सेना के माध्यम से 101 परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी करते हुए दोबारा से हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया है। हिंदू धर्म को छोड़कर अलग धर्म अपनाने वाले सभी 101 परिवारों के सदस्यों को वापस विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म से जोड़ा गया है। दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सनातन में वापसी करने वाले सभी 101 परिवार के लोगों के पैर धोकर उनका सम्मान किया।
सोमवार को एक सौ एक परिवारों की घर वापसी कराने वाले संगठन धर्म सेना की ओर से दावा किया गया है कि सनातन में वापसी करने वाले सभी परिवारों का धर्मानांतरण किया गया था, जिनकी आज सोमवार को दोबारा से सनातन धर्म में वापसी हुई है।धर्म सेना के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किया गया है। इसलिए प्रत्येक धर्मांतरित परिवारों की आज सोमवार को घर वापसी कराई गई है। उन्होंने कहा है कि पिछले दो ढाई साल के भीतर उनके संगठन धर्म सेना द्वारा ढाई सौ परिवारों कि हिंदू धर्म में वापसी करने का काम किया गया है।