रामलला के साथ खेली जा रही होली- की जा रही गुलाल व फूलों की वर्षा

पुजारी और भजन करने वाले संतों पर भी गुलाल की बौछार हो रही है।;

Update: 2025-03-13 09:37 GMT

अयोध्या। रंगभरी एकादशी से शुरू हुए होली खेलने के सिलसिले के अंतर्गत रामलला के ऊपर गुलाल और फूलों की वर्षा कर अर्चको द्वारा होली खेली जा रही है। रामलला के गालों पर गुलाल लगाकर श्रद्धालु अपने भगवान के साथ होली खेल रहे हैं।

अयोध्या के मंदिरों में रंग भरी एकादशी से होली का उल्लास चारों तरफ बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। रामनगरी के मनी रामदास छावनी, श्री राम बल्लभ कुंज, आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, दशरथ महल, रंग महल, राज गोपाल मंदिर, नागेश्वर नाथ महादेव, जानकी महल ट्रस्ट, राम हर्षण कुंज, जानकी घाट बड़ा स्थान, बड़ा भक्तमाल, लव कुश मंदिर, बधाई भवन, हनुमत निवास, बावनजी का मंदिर, हनुमत किला, राम कचेहरी, चारों धाम आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जमकर होली खेली जा रही है।

इन सभी मंदिरों में गर्भ ग्रह को भव्य रूप से सजाया गया है। रामलला के ऊपर अर्चको द्वारा गुलाल और फूलों की वर्षा कर होली खेली जा रही है। रामलला के गालों पर गुलाल लगाए जा रहे हैं। पुजारी और भजन करने वाले संतों पर भी गुलाल की बौछार हो रही है।Full View

Tags:    

Similar News