होली का हुड़दंग- मुस्लिम महिलाओं पर जबरन डाला रंग

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी धामपुर को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-03-24 06:21 GMT

बिजनौर। होली का हुड़दंग मचा रहे लड़कों ने बाइक पर सवार होकर जा रही मुस्लिम महिलाओं के ऊपर रंग डाल दिया। बाइक चला रहे युवक के चेहरे पर भी हुड़दंगियों द्वारा जबरन रंग लगाया गया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी धामपुर को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर होली के हुड़दंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बिजनौर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक होली का हुड़दंग मचा रहे युवकों ने रंग खेलने के दौरान बाइक पर सवार होकर मुस्लिम महिलाओं के साथ जा रहे युवक को रोक लिया और महिलाओं के ऊपर जबरदस्ती रंग डाल दिया।

इस दौरान युवक के चेहरे पर भी रंग लगाया गया। महिलाओं एवं युवक के ऊपर जबरन रंग डाल रहे हुडदंगियों ने हैप्पी होली कहते हुए धार्मिक नारे भी बुलंद किये। बाइक पर पीछे बैठी एक बुजुर्ग महिला ने जब हुडदंगियों का विरोध किया तो उन्होंने उसके विरोध को दरकिनार करते हुए जबरन रंग और पानी की बौछार करनी जारी रखी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने क्षेत्राधिकारी धामपुर को मामले की जांच कर हुडदंगियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।




Tags:    

Similar News