टुकड़े टुकड़े कर हिंदू युवक की हत्या- भीड़ ने आरोपियों के घर जलाए
पुलिस के पहुंचने पर भीड़ तितर-बितर हो गई।
चंबा। 6 जून से लापता होना बताए जा रहे 22 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को टुकड़े टुकड़े करने के बाद बोरी में बंद करके उन्हें नाले में फेंक दिया। लापता युवक का शव बरामद होने के बाद उत्पन्न हुए तनाव के चलते सड़क पर उतरी भीड़ ने आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ तितर-बितर हो गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। दरअसल चंबा के सलोनी का रहने वाला 22 वर्षीय मनोहर 6 जून से घर से लापता था। युवक की खोजबीन में विफल रहे परिजनों ने मनोहर के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। इसी महीने की 9 जून को मनोहर की लाश एक नाले के भीतर पड़ी मिली थी।
हत्या करने वालों ने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें बोरी में भरने के बाद नाले में फेंक दिए थे। युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मृतक मनोहर का एक मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शव के टुकड़े बरामद करने के बाद मनोहर की प्रेमिका समेत सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। कई दिनों से चल रहा तनाव बृहस्पतिवार की देर रात लावा बनकर फूट पड़ा।
तकरीबन आधीरात के बाद अपने घरों से बाहर निकली भीड ने सड़क पर उतरते हुए मनोहर की हत्या के आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया। किहार थाना से बाहर निकली भीड ने आरोपियों के घर को फूंकने की घटना को अंजाम दिया हैै। आरोपियों के मकान फंूकने से पहले आक्रोशित हुई ग्रामीणों की भीड़ सलोनी, संघणी, लचोडी और किहार के बाजारों को बंद कराने के बाद थाना परिसर में घुस गई। मौके पर मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने थाने में घुसी भीड़ को समझाने की कोशिश की। लेकिन उबाल खाई भीड़ दूसरे समुदाय के हत्यारोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करती रही। थाने से निकलने के बाद आरोपियों के मकानों में आगजनी कर रही भीड़ पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तितर-बितर हो गई। इलाके में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।