बांध में डूबे युवकों के शव निकाले
गोविंद सागर बांध में डूबे सभी सात युवकों के शवों को सोमवार शाम गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया।
हमीरपुर। गोविंद सागर बांध में डूबे सभी सात युवकों के शवों को सोमवार शाम गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया।
पंजाब के मोहाली इलाके के रहने वाले ये सात युवक आज ऊना जिले के अंड्रोली में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास गोविंद सागर बांध में डूब गए थे ।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की उम्र सोलह से पैंतीस साल के बीच है।। मरने वालों में दो सगे भाई है। उन्होंने बताया कि सात युवकों सहित ग्यारह लोग माता नैना देवी के मंदिर गए थे और वहां से वे देवतसिद्ध जा रहे थे। नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि उनमें से एक बांध में घुस गया और जब वह बाहर नहीं आया तो अन्य छह भी बांध में घुस गए लेकिन वे भी वापस नहीं लौट सके और सभी गोविंदसागर बांध के तेज पानी में डूब गए।
यहां पहुंचने वाली खबरों में कहा गया कि जब शवों को बाहर निकाला जा रहा था तो सैकड़ों की संख्या में लोग बांध के किनारे जमा हो गए। मृतकों के माता-पिता सदमे की स्थिति में थे और रो रो कर उनका बुरा हाल था।
पुलिस उपाधीक्षक कुलविंदर सिंह ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ऊना भेज दिया गया है।
वार्ता