बेकाबू हुई तेज रफ्तार पिकअप पलटी- तीन लोगों की मौत- पांच गंभीर

मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होने के बाद पलट गई।;

Update: 2024-12-31 07:38 GMT

उज्जैन। मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होने के बाद पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 14 लोगों में पांच की हालत गंभीर होना बताई गई है। घटना के बाद फरार हुए चालक के तलाक की जा रही है।

मंगलवार को तकरीबन दो दर्जन लोग पिकअप में सवार होकर मटर की फसल तोड़ने के लिए रतलाम क्षेत्र के गांव में जा रहे थे।

महिदपुर तहसील के डोलची गांव में पहुंचते ही तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही पिकअप अचानक से अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे लटकर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पलटी पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलना शुरू करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप के नीचे दबी 45 वर्षीय कंचन बाई, 35 वर्षीय जसोदा बाई और 15 वर्षीय बलराम को बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौके पर मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रामबाबाई को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि बाकी सभी मजदूर महिदपुर के अस्पताल में भर्ती है जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News