बिजली के खंबे से टकराई तेज रफ्तार पिकअप- हादसे में चार महिलाओं की मौत

इस हादसे में दो महिलाओं एवं उनकी एक-एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है।

Update: 2024-10-17 09:01 GMT

मथुरा। ईंट भट्टे पर काम करने के लिए बिहार से बुलाए गए मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप रास्ते में अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं एवं उनकी एक-एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को ईंट भट्टे पर काम करने के लिए बिहार से बुलाए गए मजदूर जब अलीगढ़ पहुंचकर ट्रेन से उतरे तो उन्हें लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची पिकअप मजदूरों को लेकर मथुरा के कोसी क्षेत्र स्थित भट्टे पर जा रही थी।

जैसे ही यह पिकअप थाना कोसीकलां क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे पिकअप में करंट दौड़ गया।

करंट की चपेट में आने से बचने के लिए आनन फानन में पिकअप में सवार मजदूर गाड़ी से कूद कर भागने लगे। इसी दौरान गाड़ी को बिजली के संपर्क से बचने की कोशिश में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर लोगों को रौंद दिया, इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में गया जनपद की रहने वाली 35 वर्षीय गौरी देवी तथा उसकी बेटी कोमल, 30 वर्षीय कुंती देवी एवं उसकी दो वर्षीय बेटी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे से में घायल हुई काजल, जीरा, माना, गंगा और सत्येंद्र को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया है कि चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News