लो कर लो बात- ना नदी ना ही कोई नाला- खेत में बनाकर तैयार कर दिया पुल
सड़क और पुल के निर्माण में तकरीबन 3 करोड रुपए की राशि खर्च होना दिखाई गई है।;
पटना। अफसरों एवं इंजीनियरों तथा ठेकेदारों के गठजोड़ की माया ही कुछ अलग है, जहां पर कोई ना तो नदी बह रही है और ना ही कोई नाला है तथा पुल तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है, वहां पर खेत में इधर से उधर जाने के लिए पुल तैयार कर दिया गया है। मजेदार तथ्य यह है कि इस पुल निर्माण में कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है। मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी की ओर से इस अजीबो गरीब पुल निर्माण की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार के अररिया जनपद के रानीगंज प्रखंड की परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में बीच बहियार में ग्रामीण कार्य विभाग के अफसरों एवं इंजीनियरों तथा ठेकेदारों के गठजोड़ ने खेत में पुल बनाकर तैयार कर दिया है।
रोचक तथ्य यह है कि खेत में बनाकर तैयार किए गए इस पुल के नीचे से ना तो कोई नदी बह रही है और ना ही कोई नाला? इतना ही नहीं इस पुल तक पहुंचने के लिए भी दूर तक कोई सड़क दिखाई नहीं दे रही है। सड़क और पुल के निर्माण में तकरीबन 3 करोड रुपए की राशि खर्च होना दिखाई गई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी इनायत खान ने इस अजीबोगरीब मामले की जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जहां पर पुल का निर्माण कराया गया है वहां पर विभाग के लोगों को भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि खेत के भीतर पुल बनाने के मामले की जांच कर रिपोर्ट मुझे सौपी जाएगी और अगर इसमें कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।