जामा मस्जिद के GPR सर्वे की सुनवाई टली- अब 23 दिसंबर को होगी..
न्यायाधीश के अवकाश पर रहने की वजह से पूरी नहीं हो सकी बहस अब 23 दिसंबर को होगी।
आगरा। ताज नगरी आगरा की जामा मस्जिद कि सीढ़ियों का जीपीआर सर्वे कराने से संबंधित वाद की सुनवाई आज टल गई है। न्यायाधीश के अवकाश पर रहने की वजह से पूरी नहीं हो सकी बहस अब 23 दिसंबर को होगी।
शनिवार को योगेश्वर श्री कृष्णा जन्म स्थान सेवा संघ ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय अदालत में दायर की गई याचिका में भगवान श्री कृष्ण के विग्रह के जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे होने का दावा किया गया है।
इसकी सुनवाई जिला अदालत के लघु वाद न्यायालय में चल रही है। आज न्यायाधीश के अवकाश पर रहने की वजह से मामले को लेकर बहस नहीं हो सकी है। अब इस मामले को लेकर आगामी 23 में को सुनवाई की जाएगी।
वादी के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की ओर से दावा किया गया है कि आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे वर्ष 1970 ई से मथुरा के श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित प्रभु श्री कृष्ण एवं अन्य विग्रहों को औरंगजेब ने दबा दिया था।