स्कूल बस की स्टूडेंट से भरी प्राइवेट बस से आमने सामने की टक्कर
एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
गोंडा। बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही बस की दूसरी प्राइवेट स्कूली बस के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा होते की मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने ड्राइवर समेत पांच मासूम बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी के पास स्थित एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस रोजाना की तरह बच्चों को उनके घरों से लेकर बालपुर की तरफ से होते हुए नकवा बसंतपुर मार्ग से लखनऊ हाईवे पर निकल रही थी।
इसी दौरान करनैलगंज की तरफ से आ रही मिर्जापुर चीनी मिल के बस ने बच्चों से भरी स्कूली बस में टक्कर मार दी। दो बसों की भिड़ंत होते ही जोर का धमाका हुआ और मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
इस दौरान टक्कर से ड्राइवर रामगोपाल बेहोश होकर बस से नीचे गिर पड़ा है। अनियंत्रित हुई बस सड़क के मध्य बनी डिवाइडर पर चढ़ गई। चालक को नीचे गिरा हुआ देखकर ड्राइवर की बगल में बैठे एक स्टूडेंट ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बस सड़क पर पलटने से बच गई।
लेकिन आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर से छात्र लक्ष्य प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बच्चों एवं ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लक्ष्य प्रताप की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।