हेड कांस्टेबल एवं दलाल 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने हेड़ कांस्टेबल एवं उसके दलाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2021-06-27 16:31 GMT

नई दिल्ली । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने महिला थाने के की हेड़ कांस्टेबल ज्योति सिंह एवं उसके दलाल को आज शाम पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर में महिला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ज्योति सिंह ने मारपीट के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए एक व्यक्ति से अपने दलाल राजेंद्र के मार्फत पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी के लिखित में

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय को सूचित किए जाने के बाद ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया और उसके सही पाए जाने के बाद आज परिवादी को पांच हजार रुपए की रकम के साथ दलाल राजेंद्र और हेड कांस्टेबल ज्योति सिंह के पास भेजा।

फरियादी के दलाल को रिश्वत की राशि देते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गई ब्यूरो की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी इस मामले में विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है कि आरोपियों ने किस मामले को रफा-दफा करने के लिए यह रकम मांगी थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News