शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन दुकानें हो गई जलकर राख
मेट्रो सिटी के मलियाना फ्लाईओवर के नीचे जूते चप्पल की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
मेरठ। मेट्रो सिटी के मलियाना फ्लाईओवर के नीचे जूते चप्पल की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों के भीतर से निकलती विकराल रूप धरी आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गई। पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायरकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुई। अभी तक दुकानों में आग लगने से जले माल के पैसों का आकलन नहीं लग पाया है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना फ्लाईओवर के नीचे स्थित अवनीश गुप्ता की जूते चप्पल की दुकान में रविवार को आधी रात के बाद शार्ट सर्किट से आग लग गई। जूते चप्पल की दुकान में लगी आग में नजदीक में स्थित हरीश की ज्वेलरी और कमल सिंह की सौंदर्य प्रसाधन तथा कई अन्य की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों के भीतर से जब आग की लपटे निकली और आसमान में धुआं फैल तो आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई।
उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को तथा फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने वाली पांच गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और तुरंत दुकानों में लगी आग को बुझाने में जुट गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर फाइटर दुकानों में लगी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुए। प्रभावित हुए कारोबारियों का कहना है कि अभी आग में जले माल का आकलन नहीं किया गया है। बावजूद इसके लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।