बीड़ी सिगरेट के बड़े कारोबारी के यहां GST का छापा- अन्य हुए भूमिगत
नगर और आसपास के इलाके में बीड़ी, सिगरेट आदि सामान के बड़े कारोबारी के यहां GST का छापा, अन्य कारोबारी भूमिगत हुए।;
खतौली। नगर और आसपास के इलाके में बीड़ी, सिगरेट एवं साबुन आदि सामान के बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पडते ही अन्य कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं। बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी की जांच के लिए वाणिज्य कर विभाग के आला अफसर अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे हैं। मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के अवसर पूरे लाव- लश्कर के साथ नगर की दीपगंज मंडी स्थित बीड़ी सिगरेट के बड़े कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं।
शहर और इलाके के सबसे बड़े बीड़ी एवं सिगरेट तथा आतिशबाजी आदि के थोक कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही शहर के अन्य कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके भूमिगत हो गए हैं। जानसठ रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्थित दीपगंज मंडी में बीड़ी, सिगरेट, साबुन, सर्फ आदि के बड़े कारोबारी के यहां छपा पडते ही दुकान पर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने इलाके के गांव देहात से आए लोग भी वहां से इधर-उधर हो गए।
मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा इस बात की जानकारी लेने के लिए जुटा हुआ है कि आखिर वाणिज्य कर विभाग के अवसरों को बीड़ी, सिगरेट के थोक कारोबारी के यहां जीएसटी की कितनी चोरी हुई मिली है।