शासन की तबादला एक्सप्रेस जारी- अब आई पीसीएस की बारी

उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम के एमडी ने भी एक आरएम को झटका देते हुए उन्हें हेड क्वार्टर से अटैच कर दिया है;

Update: 2023-08-22 05:21 GMT
शासन की तबादला एक्सप्रेस जारी- अब आई पीसीएस की बारी
  • whatsapp icon

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए अब पीसीएस अफसर के तबादले किए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम के एमडी ने भी एक आरएम को झटका देते हुए उन्हें हेड क्वार्टर से अटैच कर दिया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सोमवार की देर रात 2 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीसीएस अफसर उमाकांत त्रिपाठी को अब बांदा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात किया गया है।

पीसीएस अफसर नरेंद्र कुमार को परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उधर उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम के महानिदेशक मासूम अली सरवर ने मध्य लखनऊ रोडवेज के रीजनल मैनेजर मनोज कुमार को जोर का झटका देते हुए उन्हें हेड क्वार्टर से अटैच कर दिया है। उनका पदभार अब एमडी आर के त्रिपाठी को सौंपा गया है। वह रोडवेज लखनऊ मध्य का आरएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

Tags:    

Similar News