दुनिया भर में हो रही थू थू से बैकफुट पर सरकार- इस्कॉन पर बैन से इंकार

सरकार का इंटरनेशनल सोसायटी कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है।;

Update: 2024-11-30 05:55 GMT

ढाका। राजधानी में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर दुनिया भर में हो रही फजीहत के बाद बैकफुट पर आई बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने आश्वासन दिया है कि देश में हिंदू समुदाय पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार का इंटरनेशनल सोसायटी कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है।

शनिवार को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल इस्लाम ने कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं है और देश में हिंदू समुदाय पूरी तरह से सुरक्षित है।

शफीकुल इस्लाम ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश सरकार का इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि मैं मामले की सुनवाई के बारे में नहीं जानता लेकिन इतना निश्चित है कि इस्कॉन पर बांग्लादेश में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

सरकार की ओर से यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की राजद्रोह के आरोप में की गई गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन पर देशभर में प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। इससे पहले बांग्लादेश हाई कोर्ट भी बृहस्पतिवार को इस्कॉन की गति वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को खारिज कर चुकी है।Full View

Tags:    

Similar News