पूर्व राजपरिवार के घर से करोड़ों का सोना चोरी- लाकर से 10 KG ज्वेलरी..

जबकि जॉइंट लाकर खोलने से पहले दोनों पक्षों की सहमति लेना जरूरी है।

Update: 2024-06-08 11:32 GMT

भरतपुर। पूर्व राज परिवार के घर से करोड़ों रुपए की कीमत का सोना चोरी हो गया है। पत्नी और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री ने लाॅकर से 10 किलो ज्वेलरी गायब करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को राजस्थान के पूर्व राज्य परिवार के सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में अपनी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी और बेटे ने पूर्व राज परिवार के करोड़ों रुपए की कीमत की ज्वेलरी एवं हीरे जवाहरात चोरी किए हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि दिव्या एवं अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजियस और सारेमोनियल ट्रस्ट का लॉकर में रखा 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात निकाल लिए हैं।

उन्होंने बताया है कि यह जॉइंट लाकर नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड डी 70 डिफेंस कॉलोनी में स्थित है। विश्वेंद्र का दावा है कि लाकर को उनकी अनुमति के बगैर 16 बार खोला गया है। जबकि जॉइंट लाकर खोलने से पहले दोनों पक्षों की सहमति लेना जरूरी है।Full View

Tags:    

Similar News