ग्लेशियर हादसाः 24 से 48 घंटे चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन- IG NDRF
एनडीआरएफ के आईजी अमरिन्दर कुमार सेंगर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके 24 से 48 घंटे चलने की उम्मीद है।
नई दिल्ली। एनडीआरएफ के आईजी अमरिन्दर कुमार सेंगर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके 24 से 48 घंटे चलने की उम्मीद है। टीम पूरी मुस्तैदी के साथ राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
एनडीआरएफ के आईजी अमरिन्दर कुमार सेंगर ने बताया कि उत्तराखंड में हुए ग्लेशियर हादसे के बाद टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई थीं। लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन 24 से 48 घंटे तक चलने के आसार हैं। जैसे-जैसे पानी का जल स्तर घट रहा है, वैसे-वैसे बचाव कार्य में तेजी आ रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्थिति के सामान्य होने की उम्मीद है। जानकारी के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है।