ग्लेशियर हादसाः सीएम का ऐलान- मृतकों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा

उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर हादसे में काल का ग्रास बने लोगों को मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Update: 2021-02-07 13:44 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर हादसे में काल का ग्रास बने लोगों को मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं राज्य सरकारों के साथ ही उद्योगपति अंबानी ने भी उत्तराखंड को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ग्लेशियर हादसे की जब उन्हें खबर मिली, तो वे हेलीकाॅप्टर में सवार होकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंच गये। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी प्लेन में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उन्होंने हेलीकाॅप्टर से ही उन्हें फोन कर हादसे के बारे में जानकारी ली और कहा कि केन्द्र सरकार उत्तराखंड का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई भी दिक्कत आये, तो वे तुरंत बताएं, सभी संभव सहायता की जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि दो बार गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन कर जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरा सहयोग करेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें फोन कर हादसे पर चिंता जताई। वहीं देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुपुत्र अनंत अंबानी ने भी उन्हें फोन किया और कहा कि किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे बेहिचक कहें, वे हरदम तैयार हैं। पतंजलि योग पीठ ने भी सभी संभव सहायता करने का उन्हें आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने मीडिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मीडिया ने बहुत ही अच्छी तरह से सहयोग किया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 180 भेड़ बकरी भी बह गई हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं।

Tags:    

Similar News