निपटा लें लेनदेन के काम- नहीं तो बैंक बंद रहने से होगी मुश्किलें
दीपावली आदि त्योहारों की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में 9 दिन बैंकों की अतिरिक्त छुट्टी रहेगी।
मुजफ्फरनगर। श्राद्ध पक्ष खत्म होने के साथ ही देश भर में त्योहारों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। आज से आरंभ हुए नवंबर महीने में अगले दिनों कई प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे हालातो में जरूरी हो चला है कि लोग बैंक संबंधी अपने काम जल्द निपटा लें, अन्यथा बैंकों के त्यौहार सीजन के चलते बंद रहने से रूपए पैसे की परेशानी उठानी पड़ेगी।
बुधवार को देश भर में सुहागिन महिलाओं का त्यौहार करवा चौथ मनाया जा रहा है। आज से ही नवंबर महीने की शुरुआत हुई है। परंतु इस महीने देश के अलग-अलग हिस्सों में तकरीबन 15 दिन बैंकों के भीतर कामकाज नहीं होगा। क्योंकि नवंबर महीने में दो शनिवार और चार रविवार के चलते कुल 6 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा दीपावली आदि त्योहारों की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में 9 दिन बैंकों की अतिरिक्त छुट्टी रहेगी। ऐसे हालातो में त्योहारों की रूपए पैसे की जरूरत के लिए एटीएम पर दबाव होगा। हो सकता है ऐसी हालत में लोगों को नकदी की कमी का सामना करना पड़े।
हालांकि वैसे तो बैंक अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में एटीएम में कैश की कमी नहीं होने पाएं , इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। फिर भी लोगों को चाहिए कि वह अपने बैंक संबंधी लेनदेन के काम जल्द से जल्द निपटा ले।