समझौते को बुलाई पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक- अब मामला..
समाधान के लिए लड़की पक्ष की ओर से बुलाई गई पंचायत में पहुंचे पति ने समझौते को तैयार पत्नी को तीन तलाक दे दिया।;
हापुड़। पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के समाधान के लिए लड़की पक्ष की ओर से बुलाई गई पंचायत में पहुंचे पति ने समझौते को तैयार पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पति द्वारा ठुकराई गई पत्नी तुरंत थाने पहुंच गई और पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की।
गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की शादी तकरीबन 1 साल पहले जनपद आगरा के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। पिछले कई महीनों से उसका अपने पति और ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा था।
महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते थे और उसे कई दिन भूखा रखा जाता था। बुधवार को इसी मामले के समाधान के लिए लड़की पक्ष की ओर से बिरादरी की पंचायत बुलाई गई थी। समझौते को तैयार पत्नी के साथ पति समझौता करने को राजी नहीं हुआ और उसने भरी पंचायत में पत्नी को तीन तलाक दिया और गुस्से में लाल पीला होकर वहां से चला गया।
पति के इस तरह से तलाक देने से पंचायत में आए सभी लोगों ने गहरा विरोध जताया और मामले को लेकर थाने में तहरीर दे दी। महिला की ओर से दी गई तहरीर की बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश का कहना है कि पीड़िता की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच समझौता कराने के लिए दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन दोनों में बात नहीं बन पाई है।