कोहरे का कोहराम- नहर में गिरी कार टॉर्च जलाकर मांगी मदद, तीन मरे
सर्दी के सितम के बीच अपना कोहराम मचा रहा कोहरा तीन दोस्तों की जान को अपने साथ लेकर चला गया है।
श्रीगंगानगर। सर्दी के सितम के बीच अपना कोहराम मचा रहा कोहरा तीन दोस्तों की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। कोहरे की वजह से नहर में गिरी कार में सवार लोग टॉर्च जलाकर मदद मांगते रहे, लेकिन समय से मदद नहीं मिलने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान के गंगानगर थाना क्षेत्र के साधुवाली गांव में रहने वाले 45 वर्षीय अजमेर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और 36 वर्षीय संजय पुत्र पूरन सिंह एक अन्य किसान के साथ खेत पर गए थे। शनिवार की देर रात खेत से वापस लौटते समय वातावरण में छाए कोहरे की वजह से नहर की पुलिया पर चढ़ते ही उनकी कार अनियंत्रित हो गई और चढ़ाई पर कार की स्पीड बढ़ाते ही हादसा हो गया। नहर में कार गिरने के बाद जब दरवाजा खुल गया तो संजय किसी तरह से कार से निकल कर बाहर आ गया, लेकिन अजमेर सिंह और रविंद्र सिंह कार के भीतर ही फंसे रह गए। संजय ने कार से निकलकर किनारे की तरफ जाते हुए मोबाइल की टॉर्च जलाई और लोगों से मदद मांगी। एक कार ड्राइवर ने संजय को किसी तरह से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सवेरे के समय जब काम धंधे के सिलसिले में निकले लोगों ने नहर में कार पड़ी देखी तो उन्होंने हादसे से पुलिस को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर में गिरी कार को बाहर निकाला और उसमें फंसे लोगों की अस्पताल ले जाकर जांच कराई। जहां पुलिस ने डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर अस्पताल में भर्ती कराए गए संजय ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।