फर्जीवाड़ा-महाराष्ट्र में लग रही यूपी के आधार कार्ड नंबर पर वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।

Update: 2021-06-13 13:46 GMT

लखनऊ। वैक्सीन लगवाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है। मगर आप को जब पता चले कि आप के आधार कार्ड नंबर पर किसी दूसरे व्यक्ति ने वैक्सीन भी ले ली है या आपके आधार कार्ड नंबर पर किसी दूसरे ने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो तब आप क्या करेंगे?

बात सच है मगर ऐसा बिल्कुल सत्य है। बिना वैक्सीन लगे ही यूपी के आधार कार्ड नंबर पर महाराष्ट्र में वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। खास बात यह है कि राजधानी और यूपी के लोगों के आधार नंबरों का प्रयोग दूसरे राज्य में हुआ। आधार नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कई नाम महाराष्ट्र राज्य के हैं।

भुक्तभोगी एसपी भारती ने बताया कि उन्होंने जब पूरे परिवार का #कराना चाहा और वह रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे तो सभी के आधार नंबर पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन हो चुका था। उदाहरण के लिए अंजलि के आधार नंबर पर किसी जयंती राउल का रजिस्ट्रेशन मिला। इसके बाद धीरज रावत ने पंजीकरण कराना चाहा तो उसके आधार नंबर पर बरौत कांताबेन रामजी भाई के नाम पर दर्ज मिला।

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि आधार नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले नाम महाराष्ट्र राज्य के या तो किसी खास केंद्र पर फर्जीवाड़ा हुआ है या किसी या कहीं से आधार कार्ड नंबर लिखे गए गए हैं। यह भी हो सकता है कि जल्दबाजी में लोग अपना आधार नंबर गलत दर्ज करा दे रही हो।

बताया जा रहा है कि मेगा शिविर में वैक्सीन कार्य से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही है। अब तक 50 से अधिक शिकायतें आ चुकी है।

Tags:    

Similar News