बस में पीछे से घुसी कार के साथ पुलिस की गाड़ी समेत चार वाहन टकराये

क्षतिग्रस्त हुई बस और कार से टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।;

Update: 2025-01-09 10:19 GMT

मुरादाबाद। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुए बड़े हादसे में आगे चल रही बस के नीचे कार के घुसते ही पीछे से पुलिस की गाड़ी समेत चार अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़ी पुलिस ने हादसे में घायल हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद में वातावरण में समाये कोहरे की वजह से आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई है। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुआ यह हादसा उस वक्त हुआ जब आगे चल रही बस में पीछे से टक्कर मारते हुए कार उसके नीचे घुस गई।

इस दौरान पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी के अलावा चार अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई बस और कार से टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

मुरादाबाद बाईपास के जीरो पॉइंट पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए दुर्घटना का शिकार हुए वाहनों में सवार 15 घायलों को पुलिस ने बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News