अधिकारियों सहित चार लोग रिश्वत लेने के आरोप में किये गिरफ्तार
कनिष्ठ अभियंता एवं लिपिक सहित चार लोगों को 1.75 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने सोमवार को शिरोली नगर परिषद (एसएमसी) में कार्यरत मुख्य अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता एवं लिपिक सहित चार लोगों को 1.75 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान एसएमसी के मुख्य अधिकारी अभिजीत मारुति हराले (33), कनिष्ठ अभियंता संकेत हनुमंत हंगरेकर (28), लिपिक सचिन तुकाराम सावंत तथा निजी दलाल अमित तानाजी संकपाल (42) के रुप में हुई है।
एसीबी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता ने एसएमसी कार्यालय से भवन निर्माण लाइसेंस की अपनी फ़ाइल को ठीक से जाँचने और एसएमसी मुख्य अधिकारी को अग्रेषित करने के लिए संपर्क किया था।
विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता ने इसके लिए कनिष्ठ अभियंता हंगरेकर और लिपित सावंत से मुलाकात की और उनसे ठीक से जांच के साथ फाइल अग्रेषित करने का अनुरोध किया तो उन्होंने इसके लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की तथा मुख्य अधिकारी हराले ने अंतिम स्वीकृति के लिए 75,000 रुपये की मांग की और शिकायतकर्ता को हंगरेकर और सावंत को राशि सौंपने के लिए कहा। हंगरेकर और सांवत ने शिकायतकर्ता को निजी दलाल संकपाल को 1.75 लाख रुपये की पूरी राशि देने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी अधिकारियों को दी। बाद में एसीबी अधिकारियों ने एसएमसी कार्यालय के पास निजी दलाल संकपाल को हराले, हंगरेकर और सावंत की ओर से 1.75 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी अधिकारियों ने हराले, हंगरेकर और सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया।