चकमा देकर घर से फुर्र हुई चार लड़कियां दिल्ली जाते समय ऐसे दबोची
परिजनों को खेत पर जाने की बात कहते हुए लापता हुई चार नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
अमेठी। परिजनों को खेत पर जाने की बात कहते हुए लापता हुई चार नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घास काटने के लिए गई चारों लड़कियां गुपचुप तरीके से रेलगाडी में सवार होकर राजधानी दिल्ली जा रही थी। शक होने पर पुलिस ने उन्हें ट्रेन से उतार लिया और संबंधित थाने को सूचना दी।
दरअसल जनपद अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुहीबशाह डेलडसा गांव में रहने वाली बंगाली समुदाय की चार नाबालिक लड़कियां बुधवार की शाम खेत में घास काटने के लिए गई थी। इसके बाद वह बड़गांव बाजार पहुंची और वहां पर जमकर चाट के चटखारे लिए। इसके बाद चारों लड़कियां जब देर रात तक भी घर नहीं पहुंची तो चिंतित हुए परिजनों ने उनकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन पता नहीं लगने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर चारों की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने चारों लड़कियों के फोटो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लोगों से उनके संबंध में सूचना देने की अपील की। उधर चारों लड़कियां पद्मावत एक्सप्रेस में सवार हो गई और राजधानी दिल्ली जाने का इरादा बनाया। बरेली रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रेलगाड़ी रुकी तो पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चारों लड़कियों को रेल गाड़ी से उतार लिया और अमेठी पुलिस मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही अमेठी पुलिस लड़कियों को लाने के लिए बरेली रवाना हो गई है।